प्रभु रेल: मात्र 830 रुपया प्रतिदिन में ‘भारत दर्शन’ करें
प्रभु रेल: मात्र 830 रुपया प्रतिदिन में ‘भारत दर्शन’ करें
रेल मंत्रालय के इस भारत दर्शन संकुल (पैकेज) में शामिल है; रेल यात्रा, सड़क-परिवहन के साथ-साथ ठहरने और खान-पान व्यवस्था भी।

इस गाड़ी ने अपनी 15 दिवसीय पहली यात्रा के लिए सारे यात्रियों का पंजीकरण हो चुका है, रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये गाड़ी विशेषकर तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखते चलाई गई है, इसमें तीर्थ यात्रियों के बजट का भी विशेष ध्यान रखा गया है, 830 रुपये प्रति दिन में इस गाड़ी से यात्रा के अतिरिक्त यात्रियों को परिवहन, भोजन सहित जहाँ आवश्यक हुआ ठहरने की व्यवस्था होगी, ये गाड़ी देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएंगी।
ज्ञात हो कि रेल मंत्रालय के इस भारत दर्शन संकुल के तहत गाड़ी 7 ज्योतिर्लिगों की यात्रा करवाएगी, अब अगली गाड़ी 23 मई को चंडीगढ़ से प्रस्थान होगी। ये गाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचेगी, फिर उज्जैन (महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर), द्वारका, सोमनाथ औरागाबाद और नासिक की यात्रा कराएगी।
इतना ही नहीं, ये गाड़ी दक्षिण सहित कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगी। दक्षिण के धार्मिक स्थलों के लिए गाड़ी चंड़ीगढ़ से 27 जून को चलेगी, ये गाड़ी दिल्ली होते हुए शिरडी, तिरुपति, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बंगलोर की यात्रा कराएगी। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में प्रशिक्षित पर्यटन प्रबंधक भी अपनी सेवाएं देंगे, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। गाड़ी में अभी 10 डिब्बे ही है।
कभी विश्व गुरु रहे भारत की, धर्म संस्कृति की पताका;
विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलकhttp://paryatandharohardarpan.blogspot.in/2016/05/830.html
Comments
Maurya Vansh