हरिद्वार में संत सम्मेलन संपन्न

हरिद्वार में संत सम्मेलन संपन्न
Photo2 मार्च युदस।  दिनांक-2 मार्च 2014 को हरिद्वार में पूज्य संतो का एक सम्मेलन संपन्न हुआ| विहिप के -राष्ट्रीय प्रवक्ता -प्रकाश शर्मा के अनुसार सम्मेलन में पूज्य संतो ने प्रयाग महाकुम्भ के अवसर पर की गयी अपनी घोषणाओं पर एक बार पुनः मुहर लगाईं| हिन्दू समाज पर होने वाले चतुर्दिक आक्रमणों का एक बड़ा कारण भारत की कथित सेक्युलर राजनीती है और इसीलिए आगामी 2014 के आम चुनावों में अधिक से अधिक मात्र में हिन्दू सकारात्मक मतदान करे, धर्म एवं राष्ट्र हित में मतदान करे। .... इन कथित सेक्युलर शक्तियों को मुहतोड़ उत्तर दे और इसबात को सिद्ध करे कि अब देश की राजनीति हिन्दू समाज की उपेक्षा नहीं कर पाएगी।  संतो ने अपने उस उद्घोष को भी दोहराया कि वर्तमान परिस्थिति में ऐसा सुशासन देने की इच्छा शक्ति गुजरात के यशस्वी मुख्य मंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी में ही है।  अतः संत उनके हाथो में देश की बागडोर देखना चाहते है| इसके लिए पूज्य संत कटिबद्ध है| देश भर में 15000 संत जनजागरण यात्रा पर निकल पड़े हैं। ......सम्मेलन में मम पूज्य सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज, मम पूज्य विश्वेश्वरानंद जी महाराज सहित अनेक वरिष्ठ संत, विहिप संरक्षक माननीय अशोक सिंघल, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चम्पतराय एवं केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज उपस्थित थे।  पूर्व में ऐसे संत सम्मेलन प्रयाग, वृन्दावन में हो चुके हैं और 4-5 मार्च को चित्रकूट में संत सम्मलेन संपन्न होगा।

कभी विश्व गुरु रहे भारत की, धर्म संस्कृति की पताका;
 विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलक

Comments